पटोरी में पेड़ से लटका मिला मैट्रिक के छात्र का शव, पास में ही मिली शराब की बोतल
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत गांव में रविवार सुबह आम के पेड़ से लटकता हुआ दसवीं वर्ग के छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के स्वर्गीय अनिल राय के पुत्र अमन कुमार (16 वर्ष) के रूप में की गई है। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उधर इस घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि अमन सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहा था। उधर घटनास्थल से कुछ दूर बगल में ही शराब की बोतल, चखना आदि बरामद हुआ है जिससे कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं।
घटना के संबंध में बताया गया है कि अमन सीबीएसई दसवीं का छात्र था और इन दिनों परीक्षा दे रहा था। परिवार के लोगों ने बताया कि रात करीब दस बजे परिवार के लोगों के साथ खाना खा कर सोने गया था। सुबह घर के पास ही उसी के आम बगीचे में उसका आम पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। वह बगीचे की ओर गए लोगों ने शव देखकर शोर मचाया। मौत के बाद भी छात्र का इंस्टाग्राम अकाउंट चल रहा था। लाश के पास ही शराब की बोतल और चिकन चिल्ली का पैकेट भी मिली है।
वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का मानना है कि यह मामला पहली नजर में आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पुलिस की टीम अलग-अलग बिंदुओं पर इस मामले की जांच कर रही है। पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस की टीम गई है। पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। वैसे पुलिस की टीम इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिवार के लोगों ने भी आवेदन नहीं दिया है। आवेदन के आधार पर भी मामले की जांच की जाएगी।