समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में लगातार हो रही बैंक लूट की घटना पर रोक लगाने के लिए पुलिस सुरक्षा की नयी रणनीति बनाने में जुट गयी है। इस संबंध में एसपी विनय तिवारी ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश भी जारी किया है। हालांकि कुछ दिनों पूर्व भी क्राइम मीटिंग में गश्ती के दौरान बैंकिंग प्रतिष्ठानों की जांच व सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने की जिम्मेदारी थानाध्यक्षों को दी गयी थी। इसके बावजूद पूसा थाना क्षेत्र के महमदा में 24 मार्च को दिनदहाड़े दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से लूट की घटना हुई। जिसको देखते हुए अब फिर से रणनीति बनायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बैंको की सुरक्षा के लिए बैंकों की पूरी जानकारी जुटायी जा रही है। यह जानकारी इकठ्ठा की जा रही है कि बैंक कहां-कहां और किस-किस तरह के भवनों में स्थित है। इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में वैसे भवनों को भी चिंहित कर सूची बनाने का निर्देश दिया गया है जिसमें एक या एक से अधिक बैंक, निजी बैंक, फाईनेंस कंपनी, माइक्रो फाईनेंस कंपनी, सीएसपी आदि संचालित हो रहे हैं।
इसकी भी सूची तैयार करते हुए उसकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने का आदेश दिया गया है। इसके तहत समस्तीपुर में बैंकिंग वाले भवनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी पुलिस टीम के द्वारा लिया गया। बता दें कि लाखों व करोड़ों के व्यवसाय के बावजूद बैंक प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। जिसके कारण इन बैंकों एवं ग्राहकों की सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। बताते चलें कि 25 दिनों के भीतर ही समस्तीपुर जिले के उजियारपुर, मुसरीघरारी और पूसा थाना क्षेत्र में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की ही शाखा से कुल 40 लाख रुपये की लूट हो चुकी है और तीनों मामलों में ही पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…