अनशन के पांचवे दिन CPI(ML) ने मनाया काला दिवस, उजियारपुर थानाध्यक्ष को हटाने की मांग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- उजियारपुर थाना क्षेत्र में स्वाति हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी व उजियारपुर थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग को लेकर समस्तीपुर समाहरणालय के सामने सरकारी बस पड़ाव में चल रहे आमरण अनशन के पांचवे दिन माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल सिर में काली पट्टी बांध काला दिवस मनाया।
माले कार्यकर्ताओं का अनशन स्थल से निकला जुलूस गोलम्बर होते हुए कलेक्ट्रेट होते हुए ओवरब्रिज तक गया। उसके बाद वापस अनशन स्थल पर लौटा। जहां माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में सभा की गयी। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के बुलावे पर अनशनकारियों की वार्ता उनके कक्ष में हुई। इस दौरान तमाम मुद्दों पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन एसपी द्वारा दिया गया।
माले स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने वार्ता को सकारात्मक बताते हुए इसे पुलिस अधीक्षक द्वारा उठाया गया स्वागतयोग्य कदम बताया। लेकिन उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं एवं गुंडों से सांठगांठ के आरोपी उजियारपुर थानाध्यक्ष को हटाये जाने का आदेश देने तक अनशन जारी रहेगी।