PM किसान सम्मान निधि कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से आधार कार्ड और अंगूठा लगवाने के बाद खाते से गायब हुए रुपए
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के पतसिया गांव में किसान निधि सम्मान कार्ड बनाने के नाम पर एक युवक द्वारा कई ग्रामीणों से आधार कार्ड और उनका अंगूठा लेकर उनके खाते से रुपए की निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले गांव में एक युवक आकर लोगों से किसान निधि राशि को लेकर बात करने लगा। युवक अपने को प्रखंड कार्यालय का कर्मी बताते हुए लोगों से किसान सम्मान निधि राशि आने के बारे में पूछने लगा। जब कई लोगों ने इसकी शिकायत की, कि उन्हें राशि नहीं मिल रही है, जिस पर उक्त युवक द्वारा कई लोगों से आधार कार्ड लिया गया।
आधार कार्ड लेने के बाद उससे मोबाइल पर अंगूठे का निशान लगाया गया, जिसके कुछ देर बाद ही उन लोगों के खाते से रुपए गायब होने लगे। अंगूठा लगाने वाली गांव की उर्मिला देवी के अकाउंट से साढे 3 हजार, गया ठाकुर के अकाउंट से 15 हजार, रीना देवी के अकाउंट से 10 हजार के अलावा भी अन्य लोगों के अकाउंट से भी राशि गायब हो गए।
मामले की जानकारी ग्रामीणों को शुक्रवार को उस समय हुई जब सभी लोगों के अकाउंट से रुपए गायब होने का मैसेज उनके मोबाइल पर आने लगा। इस घटना के बाद लोगों के बीच हाय-तौबा मच गई। कई लोग मामला को लेकर थाने पर पहुंचे हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।