समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के खजूरी एस मोड़ के पास रविवार की दोपहर चोरी के एक मामले में विकलांग युवक को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में लोगों ने समस्तीपुर-पटोरी मार्ग को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हुई। इस दौरान लोगों ने आगजनी भी की। उधर, सड़क जाम किए जाने की सूचना पर सरायरंजन पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले महीने सरायरंजन थाना क्षेत्र के पेड़ा चौक के पास गैस गोदाम से कंप्यूटर आदि की चोरी हुई थी। इस मामले में आधा दर्जन लोगों पर आरोप लगाया गया था, जिसमें खजूरी के रामबाबू सहनी को भी आरोपी बनाया गया था। जबकि रामबाबू सहनी लकवा ग्रस्त विकलांग है।
लोगों ने बताया कि रविवार दोपहर रामबाबू को थाने पर बुलाया गया। जब रामबाबू थाने पर पहुंचा तो पुलिस पदाधिकारियों ने उसे हाजत में बंद कर दिया। जब इस बात की सूचना गांव के लोगों को मिली तो लोग आक्रोशित हो उठे और लोगों ने एस मोड़ चौक के पास सड़क पर आगजनी कर समस्तीपुर-पटोरी मार्ग को जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि युवक विकलांग है। यह चोरी में शामिल हो ही नहीं सकता। पुलिस बेवजह इसे गिरफ्तार किया है युवक निर्दोष है इसे छोड़ा जाए।
बाइट :
चोरी के मामले में रामबाबू साहनी को पीड़ित की ओर से नामजद किया गया था, जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया है। बेवजह सड़क जाम करने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी।
रविकांत, थानाध्यक्ष सरायरंजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…
समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत…