समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन हुई बेपटरी, शंटिंग के दौरान सैलून के AC बोगी का चार चक्का हुआ बेपटरी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की दोपहर ट्रेन बेपटरी हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे महकमा में हड़कंप मच गया। साथ ही मंडल के कई वरीय अधिकारियों की टीम पहुंच गयी। हालांकि घटना में किसी भी तरह का कोई हताहत नहीं हुआ और ट्रेनो के परिचालन पर भी इसका कोई असर नहीं हुआ।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लगभग पौने तीन बजे पुराने दो कोच को स्टेशन के पश्चिम साइड रेलवे यार्ड में शंटिंग किया जा रहा था। इसी दौरान एक कोच का चार पहिया पटरी से नीचे उतर गया। इसकी सूचना पर एआरटी वैन भी पहुंच गया।
साथ ही एडीआरएम मनीष शर्मा, सीनियर डीएमई आदित्य उज्जवल, सीनियर डीएसओ प्रवीण कुमार, सीनियर डीईई टीआरडी आशुतोष झा के अलावे कई अन्य वरीय अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। एआरटी के मशक्कत के बाद लगभग दो घंटे के बाद बेटपरी कोच को पटरी पर लाया गया है।
वहीं अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वितीय मनीष शर्मा ने बताया कि घटना उच्चस्तरीय जाँच की जाएगी। उन्होंने बताया कि लापरवाही को लेकर जो भी दोषी पायें जाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राहत की बात ये है कि कोई नुकसान नही हुआ है, फिर भी घटना की जाँच होगी।