तनिष्क समस्तीपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- रंगों का त्योहार नजदीक आते ही जिले में होली मिलन समारोह की धूम मच गई है। रविवार को भी नगर के कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। तनिष्क समस्तीपुर में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। तनिष्क के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने शहर के लोगो को होली की अग्रिम शुभकामनाये दी। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि होली खुशियों का त्योहार है। सभी लोग मिल जुलकर त्योहार मनाएं। गीले -शिकवे भुलाकर त्योहार का आनंद लें। कार्यक्रम के दौरान गीत-संगीत का दौर चला। पारंपरिक होली गीतों पर लोग झूमते रहे। देर शाम तक चले कार्यक्रम में लोगों संगीत का लुत्फ उठाया। मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।