समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

अतीक-अशरफ के हत्‍यारोपियों की आज होगी पेशी, पुलिस रिमांड पर आएगा फैसला; जेल से घर तक सुरक्षा के इंतजाम

IMG 20220723 WA0098

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्‍या के आरोपियों की बुधवार को सीजेएम (मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट) की अदालत में पेशी होगी। जहां एसआईटी की ओर से पुलिस रिमांड में दिए जाने के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही शुरू होगी। यह आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम ने अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी की ओर से पेश अर्जी पर दिया।

इस बीच कोर्ट के आदेश पर जेल से न्‍यायालय तक लाए जाने के दौरान हत्‍यारोपियों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। बुधवार सुबह पुलिस उन्‍हें प्रतापगढ़ जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकली है। शूटर लवलेश तिवारी के परिवार को पुलिस ने घर से निकालकर अपनी सुरक्षा में रखा है। जबकि अरुण मौर्य से उसके परिवार वालों ने पल्ला झाड़ लिया है। सनी सिंह के परिवार के लोग भी दो दिन से घर के बाहर नहीं निकले हैं।

new file page 0001 1

एसआईटी इन तीनों आरोपियों का बयान न्यायालय की इजाजत से दर्ज कर चुकी है। अब विवेचना में सबूत एकत्र करने के लिए इन तीनों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने की कार्यवाही कर रही है। यह तीनों वर्तमान समय में प्रतापगढ़ की जिला जेल में निरुद्ध हैं। शाम को जिला कचहरी परिसर में पुलिस के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कचहरी के तमाम रास्तों का जायजा लिया और सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।

Samastipur Town Page Design 01

शूटरों की बैरक बदली, सीसीटीवी से निगरानी 

अतीक और अशरफ के तीनों हत्यारोपित मंगलवार को दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिए गए। सीसीटीवी कैमरे के जरिए इनकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। डीएम डॉ. नितिन बंसल, एसपी सतपाल अंतिल दोपहर करीब एक बजे जेल पहुंचे। दोनों अधिकारी ने जेल का निरीक्षण किया। बाद में एएसपी, कोतवाल, सिपाहियों के साथ स्वॉट टीम के लोग भी भीतर गए और सुरक्षा इंतजाम को देखा।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

दिन भर रही एसआईटी के आने की चर्चा 

जिला जेल में बंद अतीक, अशरफ के हत्यारोपितों का बयान लेने के लिए एसआईटी के आने की चर्चा रही। सुबह दस बजे ही एसआईटी के जेल आने की चर्चा होने लगी। हालांकि पुलिस व जेल प्रशासन के लोग ऐसी जानकारी से इनकार करते रहे।

घर से नहीं निकले सनी के परिजन

उधर हमीरपुर में अतीक-अशरफ हत्याकांड में आरोपी सनी सिंह के परिजन दो दिन से घर के बाहर नहीं निकले हैं। खाने-पीने का सामान जो घर में मौजूद है, उसी से काम चल रहा है। घर के आसपास 24 घंटे पुलिस का पहरा लगा हुआ है। हालांकि मोहल्ले का माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो चला है, लेकिन इस बहुचर्चित हत्याकांड की चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात एसटीएफ के आने की चर्चा थी। पर अभी तक परिवार से किसी भी एजेंसी या पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की है। कुरारा कस्बे के वार्ड नं.11 निवासी सनी सिंह के घर के आसपास दो दिनों से पुलिस का पहरा बढ़ा हुआ है। शनिवार रात प्रयागराज में हुए शूटआउट के बाद से अचानक से सनी चर्चा में आया।

IMG 20230324 WA0187 01

लवलेश के परिवार को सुरक्षा में रखा

बांदा में शूटर लवलेश तिवारी के परिवार को पुलिस ने घर से निकालकर अपनी सुरक्षा में रखा है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी हो गया था। वहीं, लवलेश के फेसबुक फ्रेंड लगातार घटते जा रहे हैं। रविवार तक 1551 फेसबुक फ्रेंड थे। सोमवार को 1494 और मंगलवार को 1482 हो गए। शनिवार को प्रयागराज शूटआउट में बांदा के लवलेश का नाम सामने आया था। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा निवासी अधिवक्ता रामस्वरूप सिंह के मकान में उसके किराए के घर पर रविवार सुबह मीडिया कर्मियों की भीड़ जुट गई। वहां उसके पिता यज्ञ कुमार तिवारी, मां आशा और छोटा भाई देव कुमार मिला था। रविवार रातभर पुलिस बल घर के बाहर तैनात रहा।

IMG 20230109 WA0007

अरुण से परिवार ने कर लिया किनारा

अलीगढ़ में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन बदमाशों में शामिल कासगंज के अरुण मौर्य से उसके परिवार वालों ने पल्ला झाड़ लिया है। अलीगढ़ रेंज पुलिस ने परिवार से कई बिंदुओं पर बातचीत की। सामान्य जानकारी देने के बाद गांव में रहने वाले चाचा-चाची ने साफ कह दिया कि अरुण से उनका कोई नाता नहीं है। वह कहां जाता था, किसके संरक्षण में रहता था, इस वारदात के लिए किसने उसको दुष्प्रेरित किया, इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस की छानबीन में अभी तक यही साफ हुआ है कि अरुण मौर्य पुत्र दीपक मूलरूप से कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के गांव कादरवाड़ी का रहने वाला है। पानीपत के विकास नगर का वह वर्तमान निवासी है।

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150