National

अतीक-अशरफ के हत्‍यारोपियों की आज होगी पेशी, पुलिस रिमांड पर आएगा फैसला; जेल से घर तक सुरक्षा के इंतजाम

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्‍या के आरोपियों की बुधवार को सीजेएम (मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट) की अदालत में पेशी होगी। जहां एसआईटी की ओर से पुलिस रिमांड में दिए जाने के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही शुरू होगी। यह आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम ने अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी की ओर से पेश अर्जी पर दिया।

इस बीच कोर्ट के आदेश पर जेल से न्‍यायालय तक लाए जाने के दौरान हत्‍यारोपियों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। बुधवार सुबह पुलिस उन्‍हें प्रतापगढ़ जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकली है। शूटर लवलेश तिवारी के परिवार को पुलिस ने घर से निकालकर अपनी सुरक्षा में रखा है। जबकि अरुण मौर्य से उसके परिवार वालों ने पल्ला झाड़ लिया है। सनी सिंह के परिवार के लोग भी दो दिन से घर के बाहर नहीं निकले हैं।

एसआईटी इन तीनों आरोपियों का बयान न्यायालय की इजाजत से दर्ज कर चुकी है। अब विवेचना में सबूत एकत्र करने के लिए इन तीनों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने की कार्यवाही कर रही है। यह तीनों वर्तमान समय में प्रतापगढ़ की जिला जेल में निरुद्ध हैं। शाम को जिला कचहरी परिसर में पुलिस के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कचहरी के तमाम रास्तों का जायजा लिया और सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।

शूटरों की बैरक बदली, सीसीटीवी से निगरानी

अतीक और अशरफ के तीनों हत्यारोपित मंगलवार को दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिए गए। सीसीटीवी कैमरे के जरिए इनकी 24 घंटे निगरानी की जा रही है। डीएम डॉ. नितिन बंसल, एसपी सतपाल अंतिल दोपहर करीब एक बजे जेल पहुंचे। दोनों अधिकारी ने जेल का निरीक्षण किया। बाद में एएसपी, कोतवाल, सिपाहियों के साथ स्वॉट टीम के लोग भी भीतर गए और सुरक्षा इंतजाम को देखा।

दिन भर रही एसआईटी के आने की चर्चा

जिला जेल में बंद अतीक, अशरफ के हत्यारोपितों का बयान लेने के लिए एसआईटी के आने की चर्चा रही। सुबह दस बजे ही एसआईटी के जेल आने की चर्चा होने लगी। हालांकि पुलिस व जेल प्रशासन के लोग ऐसी जानकारी से इनकार करते रहे।

घर से नहीं निकले सनी के परिजन

उधर हमीरपुर में अतीक-अशरफ हत्याकांड में आरोपी सनी सिंह के परिजन दो दिन से घर के बाहर नहीं निकले हैं। खाने-पीने का सामान जो घर में मौजूद है, उसी से काम चल रहा है। घर के आसपास 24 घंटे पुलिस का पहरा लगा हुआ है। हालांकि मोहल्ले का माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो चला है, लेकिन इस बहुचर्चित हत्याकांड की चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात एसटीएफ के आने की चर्चा थी। पर अभी तक परिवार से किसी भी एजेंसी या पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की है। कुरारा कस्बे के वार्ड नं.11 निवासी सनी सिंह के घर के आसपास दो दिनों से पुलिस का पहरा बढ़ा हुआ है। शनिवार रात प्रयागराज में हुए शूटआउट के बाद से अचानक से सनी चर्चा में आया।

लवलेश के परिवार को सुरक्षा में रखा

बांदा में शूटर लवलेश तिवारी के परिवार को पुलिस ने घर से निकालकर अपनी सुरक्षा में रखा है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है सुरक्षा के लिहाज से यह जरूरी हो गया था। वहीं, लवलेश के फेसबुक फ्रेंड लगातार घटते जा रहे हैं। रविवार तक 1551 फेसबुक फ्रेंड थे। सोमवार को 1494 और मंगलवार को 1482 हो गए। शनिवार को प्रयागराज शूटआउट में बांदा के लवलेश का नाम सामने आया था। शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा निवासी अधिवक्ता रामस्वरूप सिंह के मकान में उसके किराए के घर पर रविवार सुबह मीडिया कर्मियों की भीड़ जुट गई। वहां उसके पिता यज्ञ कुमार तिवारी, मां आशा और छोटा भाई देव कुमार मिला था। रविवार रातभर पुलिस बल घर के बाहर तैनात रहा।

अरुण से परिवार ने कर लिया किनारा

अलीगढ़ में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन बदमाशों में शामिल कासगंज के अरुण मौर्य से उसके परिवार वालों ने पल्ला झाड़ लिया है। अलीगढ़ रेंज पुलिस ने परिवार से कई बिंदुओं पर बातचीत की। सामान्य जानकारी देने के बाद गांव में रहने वाले चाचा-चाची ने साफ कह दिया कि अरुण से उनका कोई नाता नहीं है। वह कहां जाता था, किसके संरक्षण में रहता था, इस वारदात के लिए किसने उसको दुष्प्रेरित किया, इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस की छानबीन में अभी तक यही साफ हुआ है कि अरुण मौर्य पुत्र दीपक मूलरूप से कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के गांव कादरवाड़ी का रहने वाला है। पानीपत के विकास नगर का वह वर्तमान निवासी है।

Avinash Roy

Recent Posts

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

2 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

5 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

6 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

7 घंटे ago

पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने के बाद बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा..आप एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी चार कदम चलेगा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…

8 घंटे ago

जानें किस लापरवाही के कारण सिंघिया के थानाध्यक्ष को समस्तीपुर SP ने किया निलंबित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…

9 घंटे ago