बिहार के राज्यपाल 16 अप्रैल को पहुंचेंगे समस्तीपुर के रोसड़ा, DM ने तैयारियों का लिया जायजा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के 16 अप्रैल को रोसड़ा स्थित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में निर्धारित आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने डीएम योगेंद्र सिंह बुधवार को विद्यालय परिसर पहुंचे।
उन्होंने आयोजन स्थल पर हैलीपैड, मंच, संस्थापक डॉ. रामस्वरूप महतो की प्रतिमा आदि के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा बेहतर प्रबंधन के लिए निर्देश भी दिया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार, स्कूल के अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रधानाचार्य देवानंद दूरदर्शी समेत अन्य उपस्थित थे।