समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत केवस निजामत गांव में महादेव स्थान के पास अनियंत्रित पिकअप शनिवार को एक चाय दुकान में घुस गई। इस घटना में चाय दुकानदार के 5 वर्षीय पुत्र अंतरिक्ष गिरी की कुचल कर मौत हो गई। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को लख्खी चौक के पास जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इस दौरान लोगों ने पिकअप से कूद कर भाग रहे पिकअप के चालक और खलासी को पकड़ लिया और पास के पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। बाद में पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने दोनों को मुक्त करा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर बाद में स्थानीय लोग व पुलिस के हस्तक्षेप पर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
घटना के संबंध में बताया गया है कि दिन के करीब 11:00 बजे अनुज गिरी अपनी चाय दुकान में ग्राहकों को चाय दे रहे थे इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप उनकी चाय दुकान में घुस गई। इस घटना में ग्राहक तो बाल-बाल बच गए लेकिन चाय दुकानदार अनुज गिरी का 5 वर्षीय पुत्र अंतरिक्ष कुमार पिकअप की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
ढाई घंटे तक जाम रहा समस्तीपुर-रोसड़ा पथ :
उधर घटना के विरोध में लोगों ने लख्खी चौक पर बांस बल्ला लगाकर समस्तीपुर रोसड़ा पथ को जाम कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं के अलावा स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी रही। लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। साथ ही इस घटना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की भी बात कर रहे थे। बाद में प्रखंड प्रशासन द्वारा तत्काल दाह संस्कार के लिए 20 हजार रुपये पीड़ित परिवार को दिया गया। जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…