समस्तीपुर/उजियारपुर :- प्रखंड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैता दक्षिणी में मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुखिया मीना कुमारी, पूर्व मुखिया कमलाकांत राय व पूर्व मुखिया शकलदीप राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र कुमार ने कहा कि प्रतिभावान बच्चे लगातार अपनी मेहनत से अपने समाज व विद्यालय का नाम रौशन करते रहें। पूर्व मुखिया कमलाकांत राय ने कहा कि हमारे पंचायत में कई प्रतिभावान बच्चे है जिन्हें तरासने की जरूरत है। हमें खुशी है कि हमारे पंचायत के सभी सम्मानित शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी व संचालन शिक्षक व युवा कवि कुमार अमरेश कर रहे थे। बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2023 में विद्यालय की छात्रा नीशू कुमारी ने 452, वर्षा कुमारी ने 441, रविन्द्र कुमार व नीतीश कुमार ने 408, प्रिंस कुमार ने 407, रूपम कुमारी ने 405 अंक प्राप्त किये जिसे आगत अतिथियों के हाथों सम्मानित करने के साथ-साथ अन्य प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बच्चे व उनके अविभावक को सम्मानित किया गया।
मौके पर विक्रम कुमार, मुन्नी देवी, दिनेश दास, पूर्व प्रधानाध्यापक गया प्रसाद सिंह, परमेश्वर प्रसाद, भोला राय, दुखन साह, डाॅ.अविनाश कुमार, मो.फैयाज अंसारी, जयंत कुमार पंकज, मीरा कुमारी, विभा कुमारी, अंजली कुमारी, पूनम कुमारी, बिरेन्द्र प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार यादव, सूरज कुमार, शंभू कुमार, अशोक पाण्डेय, अनिल राय, अमरेश पाण्डेय समेत अन्य मौजूद थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…