KVS Admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में दाखिले को लॉटरी 20 अप्रैल को
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
राज्य भर के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में दाखिले के लिए ऑनलाइन लॉटरी 20 अप्रैल को निकाली जायेगी। केवीएस (केद्रीय विद्यालय संगठन) द्वारा देश भर के सभी क्षेत्रीय स्कूलों के लिए लॉटरी की अलग-अलग तिथि जारी की गयी है। बिहार के सभी केंद्रीय विद्यालय में कक्षा एक में नामांकन में चयनित छात्रों का लॉटरी 20 अप्रैल को दो बजे निकाली जाएगी।
केंद्रीय विद्यालय पूसा के प्राचार्य ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन की सारी प्रक्रिया आईआईटी मुंबई द्वारा की गयी है। कक्षा एक में नामांकन के लिए न्यूनतम आयु छह से आठ वर्ष है। इसमें 25 फीसदी सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति के लिए 15 फीसदी, अऩुसूचित जनजाति के लिए 7.5 फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी सीटें आरक्षित हैं।