Samastipur

माँ को बागेश्वर धाम जाने से रोकने के लिए पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह फैलाई, दरभंगा और रांची एयरपोर्ट पर भी किया फोन

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को समस्तीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी के गली नंबर-1 निवासी सुधांशु शेखर उर्फ मुकुंद के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से धमकी देने वाला एक मोबाइल भी बरामद किया है।

पुलिस गिरफ्त में आये युवक ने बताया कि वह अपनी मां को बागेश्वर धाम जाने से रोकने के लिए गूगल से एयरपोर्ट अथॉरिटी का नंबर निकाल वहां फोन कर बम होने की सूचना दी। इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। जांच के बाद यह सूचना गलत पाया गया। सूचना मिलने पर पटना पुलिस एक्शन में आई और सूचना देने वाले नंबर की जांच में जुट गई।

जांच के क्रम में पाया गया कि यह मोबाइल नंबर समस्तीपुर का है, जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। समस्तीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को शहर के ही पंजाबी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उस शख्स को गिरफ्तार करने गयी तब उसने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के साथ अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हो गये।

इस संबंध में आरोपी का बताना है कि उसका भाई संपति की लालच में उसकी मां को उससे दूर करना चाहता है। भाई माँ को अपने साथ बागेश्वर धाम ले जा रहा था। जिसको लेकर उसने एयरपोर्ट पर बम होने की अफवाह फैला दी। ताकि उसकी मां उसके भाई के साथ ना जा सके और फ्लाइट छूट जाए। इस दौरान उसने दरभंगा और रांची एयरपोर्ट पर भी फोन किया था।

बता दें कि बुधवार की सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को फोन करके एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गयी। इसकी सूचना मिलते एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे एयरपोर्ट के अंदर और बाहरी परिसर की जांच की लेकिन ना तो बम मिला और ना ही कोई विस्फोटक पदार्थ मिला। पटना एसएसपी ने इसे अफवाह बताया।

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि धमकी भरा कॉल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गयी है। शख्स को समस्तीपुर से पकड़ा गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है जिससे उसने फोन करके पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी थी। बता दें कि एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना मिलने के बाद काफी घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

यहां देखें वीडियो…

Avinash Roy

Recent Posts

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

1 घंटा ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

1 घंटा ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

2 घंटे ago

पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने के बाद बोले नेता प्रतिपक्ष, कहा..आप एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी चार कदम चलेगा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…

4 घंटे ago

जानें किस लापरवाही के कारण सिंघिया के थानाध्यक्ष को समस्तीपुर SP ने किया निलंबित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…

5 घंटे ago

समस्तीपुर: सोशल मीडिया पर पर फेक आईडी बनाकर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने का पोस्ट वायरल, FIR दर्ज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…

5 घंटे ago