नेपाल हादसा: पांचों मित्रों का शव समस्तीपुर पहुंचते ही मचा कोहराम, कार असंतुलित होकर 500 फीट नीचे खाई में गिरी थी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/नेपाल :- नेपाल के सड़क हादसे में काल के गाल में समाये पांच मित्रों का शव गुरुवार शाम कल्याणपुर पहुंचते ही परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। वहीं बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। यहां बता दें कि हादसे की जानकारी के बाद बुधवार रात ही परिवार के लोग घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे। पांचों मित्रों का शव ऐंबुलेंस से कल्याणपुर लाया गया।
शव वाहन सबसे पहले कल्याणपुर के फुलहारा गांव के मृतक मृत्युंजय कुमार गब्बर के घर पर लाया गया। शव वाहन के दरबाजे पर आते ही परिवार के लोग चीत्कार मार कर रोने लगे। परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया। इस दौरान महिलाएं एवं बच्चों का सबसे बुरा हाल था।
मंगलवार रात हुआ था हादसा :
बता दें कि मंगलवार शाम कल्याणपुर के अलावा वारिसनगर के रहने वाले पांच कारोबारी एक ही कार से नेपाल के काठमांडू जाने के लिए निकले थे। बताया गया है कि नेपाल के वर्दीवास- काठमांडू बीपी राजमार्ग पर उन लोगों की कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 फीट नीचे खाई में गिर गई।
बुधवार सुबह लोगों को जानकारी मिली कि एक कार खाई में गिरी हुई है। जिसके बाद सभी लोगों को बाहर निकाला गया था। जिसमें फुलहारा के मृत्युंजय कुमार, भागीरथपुर के अभिषेक कुमार, मथुरापुर ओपी के सारी मन्नीपुर निवासी राजेश कुमार व मुकेश चौधरी की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि घायल धमेंद्र सोनी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। बुधवार की देर शाम उक्त युवक की भी मौत हो गई। धमेंद्र से मिली जानकारी व पहचान पत्र के आधार पर सभी की पहचान हुई थी। जिसके बाद समस्तीपुर जानकारी पहुंची। सभी लोग शादीशुदा व बाल बच्चेदार हैं।