समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

‘पुलिस की गाड़ी में आए थे शूटर’ – UP Tak की माइक पर प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करने वाले शख्स का बयान

प्रयागराज में अतीक और उसके अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या कॉल्विन मेडिकल कॉलेज के पास हुई है। हमले के वक्त दोनों को जांच के लिए ले मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था। यूपी तक ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत की। उन लोगों ने बताया कि पुलिस के गाड़ी से ही शूटर आए थे।

“अतीक और अशरफ के गिरते ही, पुलिस वाले भाग गए”

यूपी तक ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत की। घटनास्थल पर मौजूद युवक ने बताया, “पुलिस की गाड़ी से कुछ लोग उतरे। उन लोगों प्रेस रिपोर्टर का आई-कार्ड पहना था। उन्होंने गोली मारना जब शुरू किया तब तक पुलिस वालों ने अतीक अशरफ को कवर कर रखा था। 7 राउंड गोली चली। अतीक और अशरफ के गिरते ही, पुलिस वाले भाग गए।”

IMG 20221030 WA0004

मौके पर मौजूद दूसरे व्यक्ति ने बताया, “मैं चाय की दुकान पर खड़ा था। पुलिसवाले पहले यहां आए हैं, उन्होंने सबको हटाकर रास्ता साफ किया। दोनों तरफ से 2-2 गाड़ियां आईं। जैसे ही अतीक और अशरफ गाड़ी से निकलकर कुछ दूर चलते ही गोलियां चलने लगीं।”

new file page 0001 1

तीनों बदमाशों ने किया सरेंडर

अतीक अहमद और अशरफ पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाश रिपोर्टर बन कर आए थे। फिलहाल, तीनों बदमाशों ने पुलिस को सरेंडर कर लिया है। हत्या करने वाले युवकों के नाम लवलेश तिवारी, अरुण और सनी बताए गए हैं।

Samastipur Town Page Design 01

UP में हुई धारा 144 लागू

अतीक अहमद की हत्या के बाद प्रशासन ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दिया है। जिले के संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड के बाद उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्यसचिव, प्रदेश के DGP, Spcl DG कानून व्यवस्था और प्रदेश के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230109 WA000720x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaledIMG 20221203 WA0074 01IMG 20230314 WA0036 01Post 193 scaled