समस्तीपुर की आर्या पांडे का टीवी रियलिटी शो ‘इण्डिया डांस पावर’ में हुआ चयन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के काशीपुर मुहल्ला के रहने वाले ऋषिकेश कुमार की पुत्री आर्या पांडे का चयन टीवी रियलिटी शो इण्डिया डांस पावर के मेगा राउंड में हो गया है। जिसका प्रसारण जल्द ही “जी सलाम” चैनल पर होगा। आर्या ने डांस की शिक्षा शहर के ही रामबाबू चौक पर स्थित डांस क्लास ‘स्मार्ट स्टेप्स’ में लिया है। संस्थान के डाइरेक्टर अमित सिंह समेत सभी परिजनों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।