स्नान करने बूढ़ी गंडक नदी में गए किशोर की डूबकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर गांव में गुरुवार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मोरदीवा पंचायत वार्ड संख्या-2 निवासी मनोज राम के 14 वर्षीय पुत्र गोलू के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस ने शव को जब्त तक सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की है।
उधर इस घटना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना के संबंध में बताया गया है कि गोलू बूढ़ी गंडक नदी किनारे दरियापुर में स्नान करने के लिए गया हुआ था। वहीं स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।
काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो घर के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। नदी के किनारे ही उसका कपड़ा देखा गया जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की गई। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को नदी से बाहर निकाला गया।
वहीं मामले को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से किशोर की मौत हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से ही काफी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया है। इस मामले में एक यूडी केस दर्ज किया गया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।