समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर विद्युत इंजन के पैंटों ब्रोकेन होने पर परिचालन हुआ बाधित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- सोमवार को गाड़ी संख्या 15283 जानकी एक्स्प्रेस, जो मनिहारी से जयनगर को जाती है सुबह 08 बजे के आसपास हायाघाट और थलवारा के बीच इस ट्रेन के विद्युत इंजन का पैंटों ब्रोकेन हो गया, जिस कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप है।
12566 बिहार संपर्क सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुक्तापुर में, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल किशनपुर में, हावड़ा से जयनगर जानेवाली धुरयान रामभद्रपुर में, 12565 बिहार संपर्क क्रान्ति लहेरियसराय में एवं 15284 जानकी एक्सप्रेस थलवाड़ा में खड़ी है। टीआरडी विभाग का टावर वैगन स्पेशल समस्तीपुर से उक्त स्थल के रवाना हो चुकी है, उम्मीद है अगले कुछ घंटों में इस रेलखंड पर परिचालन बहाल हो जाएगी।