हसनपुर में गन्ना के खेत में पटवन कर रहे किसान को सांप ने काटा, मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर :- समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत सकरपुरा में गन्ना के खेत में पटवन कर रहे किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जाता है कि सकरपुरा निवासी रामविलास सहनी गन्ने की सिंचाई कर रहे थे।
उसी दौरान सांप ने उन्हें डंसा। जानकारी मिलने के बाद परिजन आनन फानन में अस्पताल में ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति देख चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। समस्तीपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।