समस्तीपुर मंडल कारा के बंदी की तबीयत बिगड़ी, समस्तीपुर सदर अस्पताल से PMCH रेफर
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर मंडल कारा में हत्या मामले के एक आरोपी बंदी की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन के द्वारा उसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
बंदी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के मटियारा वार्ड संख्या-7 निवासी गणेश पासवान उर्फ झगरू पासवान के पुत्र श्याम कुमार उर्फ ढ़नढ़न के रूप में हुई है। बता दें कि चकमेहसी थाना कांड संख्या 146/22 मामले में वह जेल में बंद था और मामला विचाराधीन था।