पत्नी से हुआ विवाद तो गुस्से में आकर पति ने खाया जहर खाया, घर चलाने के लिए पत्नी मांग रही थी रूपया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला पचरूखी वार्ड संख्या-11 मोहल्ला में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान गांव के स्व. नागेद्र ठाकुर के पुत्र संजीव कुमार ठाकुर (35 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि दो दिन पूर्व संजीव को अपनी पत्नी से घरेलु कारणों से विवाद हुआ था। जानकारी के अनुसार संजीव की पत्नी घरेलु खर्च के लिए पैसा मांग रही थी। लेकिन काम धंधा नहीं होने के कारण वह नहीं दे पा रहा था। गांव में मजदूरी कर वह अपना जीवन यापन करता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि संजीव पत्नी का गुस्सा सह नही पाया और उसने जहर खा लिया। पुलिस का मामला न फंसे इसके लिए परिवार के लोग ग्रामीण चिकित्सक से संजीव का उपचार करा रहे थे। मृतक की बेटी सोनी कुमारी ने बताया कि दो दिनों के उपचार के बाद स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
बुधवार तीसरे पहर अचानक संजीव की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद परिवार के लोग उसे उठा कर सदर अस्पताल लाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष अनिशा सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
समय पर उपचार हुआ होता तो बच सकती थी जान :
सदर अस्पताल के डीएस डॉ गिरीश कुमार ने बताया कि दो दिनों तक घर में रखने के कारण युवक का सही से उपचार नहीं हो पाया। अगर घटना के दिन युवक को अस्पताल लाया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।