समस्तीपुर/खानपुर :- खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट व पालतू कुत्ते से कटवाने को लेकर जख्मी हुए युवक की गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर आधा दर्जन को आरोपित करते हुए जख्मी की मां ने थाने में आवेदन दिया है। वहीं रेफर होने से पहले समस्तीपुर सदर अस्पताल में जख्मी का फर्द बयान भी पुलिस ने दर्ज किया है। इस मारपीट की घटना में पिता-पुत्र जख्मी हो गए है, जिसमें पुत्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के एक युवक को मारपीट के दौरान अपने पालतू कुत्ते से कटवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जख्मी में संतोष मिश्र व गौरव मिश्रा शामिल है। दोनों पिता-पुत्र बताए गए हैं। गौरव की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
घटना के संबंध में जख्मी की मां श्यामा देवी ने बताया कि पड़ोसी मुरली मिश्रा को बाइक की एजेंसी खोलने के लिए उसने 3 लाख रुपये दिए थे। बकाया पैसा मांगने पर राजा मिश्रा, छोटू मिश्रा ने उनके पति संतोष एवं पुत्र गौरव मिश्र को मारने पीटने के बाद अपने पालतू कुत्ते से भी कटवाया।
इधर मुरली मिश्रा ने बताया कि वे पड़ोसी हैं। दोनों के बीच 2019 से ही केस चल रहा है। बगल में घर होने के चलते उसका नाती उसके दरवाजा पर चला गया। इस पर उसने गाली दी। इसी बात को लेकर मारपीट हुई। वहीं मारपीट की इस घटना पर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि श्यामा देवी ने एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इसमें बकाया रुपया मांगने पर मारने पीटने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में अमित मिश्रा, राजा मिश्रा, गुलाब देवी सहित आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…