भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल, सुबह 8 बजे से ही तेज धूप से परेशान हो रहे लोग, 25 जिलों में लू का खतरा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सहित पूरा प्रदेश गर्म पछुआ हवा की चपेट में है। इस साल अप्रैल महीने में ही लू की चपेट में लोग आ रहे है। राज्य में अगले 24 घंटे स्वास्थ्य के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं। इस अवधि के दौरान राज्य के 25 जिलों में लू की स्थिति रह सकती है। इस दौरान घर से बाहर या धूप में निकलना भारी पड़ सकता है।
बच्चों को धूप और मौसम की मार से ज्यादा खतरा है। मौसम विभाग की ओर से नागरिकों को सगज रहने और लक्षण दिखने पर बचाव करने की सलाह दी गई है। समस्तीपुर समेत 25 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि 20 अप्रैल तक मौसम आक्रामक रहेगा। उसके बाद गर्मी से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। गर्मी का आलम यह है कि सुबह 11 बजे से ही लू जैसी स्थिति बन जा रही है। शाम पांच बजे के बाद ही तेज धूप और जलन वाली गर्मी से राहत मिल रही है। दोपहर 12 से तीन बजे तक लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। बस स्टैंड और सड़कें भी तेज धूप में सूनी रहती है।
रविवार को मौसम काफी तल्ख रहा। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम सामान्य से एक डिग्री कम है। बढ़ती गर्मी के कारण लोगों की भीड़ मौसमी फलों की दुकानों पर देखी जा रही है। वहीं एसी, कुलर, फ्रीज की बिक्री में इजाफा हुआ है।