Samastipur

समस्तीपुर में कांग्रेसियाें ने जय भारत सत्याग्रह के दौरान कलेक्ट्रेट के सामनें किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार और अडानी को घेरा

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान में जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत समस्तीपुर समाहरणालय समक्ष शांति पूर्ण प्रदर्शन एवं जन सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इससे पूर्व कांग्रेसियाें एक जुलूस के रूप में मथुरापुर स्थित जिला कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गो से होते हुए समाहरणालय तक पहुंचे।

वे अपने हाथों में विभिन्न मांगों की तख्तियां लिए हुए थे। जुलूस अंत में समाहरणालय तक पहुंचा जहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद एक सभा में परिवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने परम मित्र अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए देश की परिसंपत्तियों को कौड़ी के दामों में बेच दिया।

देश के कमेला वर्ग का पैसा जो विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं जीवन बीमा निगम में लगा हुआ है उसको अडानी की दो नंबरी कंपनी में निवेश किया गया जो आज डूबने के कगार पर है। इसी प्रकार आडवाणी की सेल कंपनियों में आए 20000 करोड़ रुपए का हिसाब एवं श्रोत जानना जिसमें एक चीनी नागरिक शामिल हैं। प्रधानमंत्री का अडानी की घनिष्ठता एवं दोनों के बीच के रिश्ते आदि से संबंधित सबूत पेश कर पूछे गए सवालों से बचने के लिए संसद को सत्तारूढ़ दल भाजपा द्वारा बाधित करने एवं राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने का जो कुकिर्त एवं शर्मनाक घटना की गई है उसकी घोर शब्दों में निंदा करते हैं।

जिला अध्यक्ष ने आम जनों का आह्वान करते हुए कहा की इन कुकीर्तियों के विरुद्ध जनमत बनाने में कांग्रेस का साथ दें। आगे उन्होंने कहा कि देश के संसदीय इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सत्तारूढ़ दल संसद की कार्यवाही में बाधा उत्पन करने का काम किया है ताकि इन सवालों का जवाब नहीं दिया जा सके।

वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से जिला के प्रभारी ई० आई० पी० गुप्ता ने कहा की अदानी घोटाले की जांच करने के लिए संयुक्त विपक्ष जिसमें 18-19 पार्टियां शामिल हैं वह लगातार मांग कर रहा है कि जेपीसी गठित की जाए, मगर सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। संयुक्त संसदीय समिति के गठन तक कांग्रेस पार्टी निरंतर संघर्ष करेगी एवं जनता को जागरूक करने का काम करेगी।

जुलूस में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सत्य नारायण सिंह, सरोज कुमार सिंह, देवेंद्र नारायण झा, मिथिलेश पोद्दार महासचिव सतीश चंद्र चौधरी, तेज नारायण ठाकुर, लाल नारायण ठाकुर, मुकेश कुमार चौधरी, धीरेंद्र कुमार चौधरी, अब्दुल फत्ताह, सोनी पासवान, राज कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार राय, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो० मोहिउद्दीन, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अभिनव अंशु, प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, सुभाष चन्द्र सिंह, कपिलेश्वर कुंवर, पार्थेश्वर सिंह, बालमुकुंद राय, आशुतोष कुमार, अब्दुल मालिक, फिरोज अंसारी, दिनेश ठाकुर, नंद कुमार चौधरी, सुरेश कुमार महतो, अरविंद कुमार सिंह, राज किशोर प्रसाद यादव, श्याम पूर्वे, कामेश्वर पासवान, अखलाकूर रहमान सिद्दीकी, राम विलास राय, राजन कुमार वर्मा, उपेंद्र नाथ तिवारी, परमानंद मिश्र, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, असगर अंसारी, राज कुमार चौधरी, अनिल कुमार तिवारी, उमेश झा, मोइन रजा, कल्याणपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित कुमार, विभूतिपुर विधानसभा अध्यक्ष हिमांशु कुमार, रोसड़ा विधानसभा अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, वारिसनगर विधानसभा अध्यक्ष मो० महफूज आलम, सूरज भारद्वाज, जवाहर राय, बोलबम सिंह, धीरज सिंह, मो० सोहैल सिद्दीकी, पवन कुमार सिंह, लाल बाबू कुमार, राम कैलाश राम, पिंकू पासवान, अमरेश कुमार सिंह, संजीव कुमार ठाकुर, संतोष कुमार ठाकुर, विष्णु देव यादव, चंदन कुमार, मनोज भारद्वाज, दिलदार हुसैन, मणिकांत झा, अजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार आदि लोग शामिल हुए।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रच दिया एक और इतिहास, एक और बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले 13 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी एक के…

17 मिनट ago

विद्यापतिनगर के सुमित ने ISRO की प्रतियोगी परीक्षा पास की, वैज्ञानिक का पद किया प्राप्त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/विद्यापतिनगर : समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत…

28 मिनट ago

समस्तीपुर में DPO ने नौ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से पूछा स्पस्टीकरण, जानें क्या है मामला…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के नौ प्रारंभिक स्कूलों…

9 घंटे ago

दिव्यांग ई-रिक्शा चालक के परिवार को भी अपराधियों ने उजारा; दिव्यांग पत्नी, दो छोटे-छोटे बच्चे और बूढ़ी मां पर टूटा दुःखों का पहाड़

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने…

9 घंटे ago

पुलिस जवान की दो-दो महिला सिपाही प्रेमिका, समस्तीपुर वाली और पटना वाली, गांधी मैदान के सरस मेला में जमकर हंगामा

बिहार की राजधानी पटना में एक पुरुष सिपाही को दो महिला सिपाही से इश्क करना…

10 घंटे ago

समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौ’त

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ…

10 घंटे ago