धूप में स्कूल से घर जाते बच्चे गर्मी में हो रहे बीमार, चिलचिलाती धूप और हीट वेव के कारण बच्चों का हाल बेहाल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत बिहार के अधिकांश जिलों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। समस्तीपुर में झुलसा देने वाली गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने बच्चों की स्कूल बंद कर देने या फिर 10 बजे तक छुट्टी दे देने के लिये जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिलाधिकारी से इस मामले पर विचार करने की अपील कर रहे है।
क्या आप इस बात से सहमत हैं की समस्तीपुर में झुलसा देने वाली गर्मी को देखते हुए बच्चों की स्कूल बंद कर देनी चाहिये या फिर 10 बजे तक छुट्टी दे दी जानी चाहिए.., @samastipurtown मीडिया जिला शिक्षा पदाधिकारी और @DM_Samastipur से इस मामले पर विचार करने की अपील करती है… 🌞🌡️
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 18, 2023
बता दें कि गर्मी के कारण बच्चों के सेहत पर असर हो सकता है। डॉक्टर भी बच्चों को धूप से बचाने की अपील कर रहे हैं।वहीं लू से आम लोगों के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। समस्तीपुर सहित बिहार के 18 जिलों में हीट वेव का असर दिख रहा है। ऐसे में Samastipur Town आप से अपील करती है कि आप खुद का और अपने परिवार का ख्याल रखें, जरूरत हो तभी धूप में निकले, ठंडे फलों का सेवन करें।
वीडियो…