समस्तीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- कांग्रेस ने अंबेडकर को लोकसभा जाने से रोक दिया था
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समस्तीपुर पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी पार्टी कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान नित्यानंद राय ने डॉ. अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर रोसड़ा से भाजपा विधायक वीरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ नेता जगन्नाथ ठाकुर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा की विपक्ष का कांग्रेस के साथ वैसा गठबंधन है, जो कांग्रेस बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लोकसभा जाने से रोक दिया था। उसे सयम जनसंघ के पहले अध्यक्ष श्याम प्रसाद मुखर्जी ने उन्हें लोक सभा ले जाने के लिए अथक प्रयास किया था। वहीं नीतीश के दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिलने को लेकर होने वाले असर के बारे में पूछे गए सवाल को वह टाल गए।