वाराणसी में पुलिस एनकाउंटर में फरार लालन के समस्तीपुर स्थित घर पर यूपी पुलिस ने चिपकाया दूसरी बार इश्तेहार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- पिछले वर्ष नवंबर 2022 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दो भाई व एक अन्य फरार भाई लालन सिंह जो मोहिउद्दीननगर के आनंदगोलवा का रहने वाला है जिसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गुरुवार को मोहिउद्दीननगर के आनंद गोलवा गांव पहुंचकर दूसरी बार लालन सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया है।
इस दौरान यूपी पुलिस ने थाली बजाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया और बताया कि गत 22 नवंबर को तीनों भाइयों ने मिलकर पुलिस के साथ एनकाउंटर किया था। जिस एनकाउंटर में रजनीश सिंह उर्फ बबुआ सिंह तथा मनीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि लालन सिंह वहां से फरार हो गया था।
घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया था। ललन सिंह पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है। एक माह तक कोर्ट में सरेंडर नहीं किया अथवा पुलिस के सामने गिरफ्तारी नहीं दी तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार 6 मार्च 2017 को बाढ़ में बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान बैंक के गार्ड योगेश्वर पासवान, सुरेश सिंह और वाहन चालक अजीत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। काफी छानबीन के बाद पुलिस ने बदमाशों से 45 लाख रुपए बरामद कर लिया था। उससे पहले इन बदमाशों ने वर्ष 2016 में बिहार में दो दरोगा की हत्या और एक जमादार को गोली मारकर तीन सरकारी पिस्टल और एक रिवाल्वर लूट ली थी।
रजनीश, मनीष और लालन 9 सितंबर 2022 को पटना की बाढ़ जिला अदालत के टॉयलेट की दीवार फांदकर फरार हो गए थे। तभी से बिहार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पटना से भाग कर तीनों भाई वाराणसी में मंडुवाडीह क्षेत्र में शरण लिए हुआ था। यूपी पुलिस के पुलिस निरीक्षक विशाल कुमार सिंह, पंकज कुमार व मोहिउद्दीननगर थाने के एएसआई सोनू कुमार ने दूसरी बार इश्तेहार चिपकाया है। इससे पहले 22 फरवरी 2023 को इश्तेहार चिपकाया गया था।