BIG BREAKING : पटोरी समेत बिहार में 19 DSP का हुआ तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
समस्तीपुर जिले के पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित बिहार के कई जिलों में 19 पुलिस उपाधीक्षक का तबादला किया गया है। गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दिया गया है। पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में रविशंकर प्रसाद को भेजा गया है। इससे पहले वह पटना विशेष शाखा में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पोस्टेड थे। वहीं सुशील कुमार को सचिवालय का डीएसपी बनाया गया है। जबकि नुरुल हक़ को पटना में लॉ एंड आर्डर का डीएसपी बनाया गया है।
यहां देखें लिस्ट…
#BIG_BREAKING : पटोरी समेत बिहार में 19 डीएसपी का हुआ तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना pic.twitter.com/y2lPBuxY3h
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 19, 2023
रविशंकर प्रसाद बनें पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी :
सीआईडी के डीएसपी नुरुल हक को पटना डीएसपी (विधि-व्यवस्था) बनाया गया है। वहीं नालंदा डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सुशील कुमार को सचिवालय (पटना) डीएसपी, सीआईडी डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को बक्सर के डुमरांव का एसडीपीओ, निगरानी डीएसपी मो. खुर्शीद आलम को गया डीएसपी (विधि-व्यवस्था), नाथनगर सीटीएस डीएसपी संतोष कुमार को छपरा सदर एसडीपीओ, सीआईडी डीएसपी खुशरू सिराज को फारबिसगंज (अररिया) का एसडीपीओ बनाया गया है।
इसके अलावा भीमनगर (सुपौल) बिविसपु-12 के डीएसपी धीरेंद्र कुमार को रक्सौल (मोतिहारी) एसडीपीओ, जमुई स्थित बिविसपु-11 डीएसपी सुशील कुमार को नालंदा (विधि-व्यवस्था) डीएसपी, अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार को पूर्णिया सदर एसडीपीओ, बिहार पुलिस मुख्यालय डीएसपी रामपुकार सिंह को अररिया एसडीपीओ, पटना के विशेष शाखा डीएसपी रविशंकर प्रसाद को पटोरी (समस्तीपुर) एसडीपीओ, डेहरी के बिविसपु-2 डीएसपी शिव शंकर कुमार को भभुआ (कैमूर) एसडीपीओ, डुमरांव स्थित बिविसपु-4 डीएसपी कुमार वैभव को वजीरगंज (गया) एसडीपीओ, विशेष शाखा डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा को शेखपुरा एसडीपीओ बनाया गया है।
वहीं पटना रेल डीएसपी फिरोज आलम को सीवान सदर एसडीपीओ, वाल्मिकीनगर बिस्वाविसपु बल के डीएसपी अशोक कुमार को सिकरहना (मोतिहारी) एसडीपीओ, रोहतास मुख्यालय-1 डीएसपी राजेश कुमार को झाझा (जमुई) एसडीपीओ, सीआईडी डीएसपी हुलाश कुमार को बनमनखी (पूर्णिया) एसडीपीओ और डुमरांव स्थित बिविसपु-4 के डीएसपी राजू रंजन कुमार को निर्मली (सुपौल) का एसडीपीओ बनाया गया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।