Samastipur

फर्जी आधार व वोटर कार्ड बनाकर अपराधियों को सिम उपलब्ध कराने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को समस्तीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर :- समस्तीपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपराधियों को मोबाइल सिम निर्गत कराने वाले व हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से कई फर्जी आधार व वोटर कार्ड, कंप्यूटर, प्रिंटर एवं एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा गोली बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने फर्जी पहचान पत्र के आधार पर कुल 20 मोबाइल सिम निकाले हैं, जिनका जिले में घटित हुए विभिन्न कांडों में उपयोग किया गया है। पुलिस का दावा है कि वे लोग हथियार की सप्लाई भी किया करते थे।

बुधवार को एसपी विनय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा पूसा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर से हिमांशु राय के पुत्र मयूरेश कुमार उर्फ लक्की को एक देसी पिस्तौल व दिघरा से उसके सहयोगी संजय शर्मा के पुत्र निशांत उर्फ विरू को दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आर्म्स सप्लायर बताए जा रहे मयूरेश कुमार उर्फ लक्की ने पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में अवैध हथियार और गोली की खरीद-बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

वहीं, उसने बताया कि वह लोग फर्जी वोटर आईडी व फर्जी आधार कार्ड तैयार कर अपराधियों को अवैध रूप से मोबाइल से मुहैया कराने का काम किया करते थे। लक्की ने पुलिस को अपने कई साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस के अनुसार लक्की ने बताया है कि जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर निवासी अब्दुल समद के पुत्र मो० इसलाम के साथ मिलकर हथियार का कारोबार और फर्जी सिम के लेन-देन किया करता था और कुछ दिनों पूर्व ही मो. इस्लाम ने उसे 15 फर्जी सिम मुहैया कराया था। जिसे उसके द्वारा स्थानीय अपराधियों को उपलब्ध करा दिया गया।

लक्की के अनुसार पूसा थाना क्षेत्र के गढ़िया चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नीचे मनोज कुमार उर्फ मंजय के प्रिंटिंग दुकान से उसने कई बार फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाया है। लक्की की ही निशानदेही पर पुलिस टीम ने पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी मधु राय के पुत्र मनोज कुमार उर्फ मंजय को गिरफ्तार किया। उसके पास से निशांत उर्फ वीरू की तस्वीर लगी हुई फर्जी वोटर आईडी कार्ड और रामजी साह के पुत्र मंटुन साह के नाम पर तैयार फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में मंजय ने बताया है कि लक्की और वीरू के कहने पर उसने राकेश साह के नाम से एवं अरुण यादव के नाम से दो फर्जी आईडी कार्ड बनाया था। प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

समूह के लोगों का इपिक नंबर प्राप्त कर बनाता था फर्जी आईडी :

एसपी ने बताया कि इस गिरोह में लक्की का महत्वपूर्ण रोल था। वह वीरू के साथ मिलकर सहायता समूह गिरोह के सदस्यों का आधार नंबर प्राप्त करता था। उस आधार नंबर के आधार पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर उस आधार कार्ड पर मोबाइल सिम उपलब्ध कराते हुए बदमाशों को मुहैया कराता था। जो बदमाश इसका उपयोग अपराधिक घटनाओं में करते थे।

Avinash Roy

Recent Posts

पटना से प्रगति यात्रा के लिए रवाना हुए CM नीतीश, गांधी जी की कर्म भूमि से शुरू होगा कार्यक्रम

सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…

2 घंटे ago

एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की है, बोले पशुपति पारस; बिहार चुनाव में 243 सीट पर लड़ने की तैयारी का ऐलान

हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…

3 घंटे ago

बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी रहेगी रद्द, कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये, जानें क्या है कारण…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…

4 घंटे ago

गुजरने वाला है दिसंबर, बिहार में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड; मौसम विभाग ने बताया

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…

4 घंटे ago

समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष व सितार वादक प्रोफेसर जान्हवी मुखर्जी का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…

4 घंटे ago

समस्तीपुर में बढ़ते अपराध से नाराज भाकपा माले ने बिहार सरकार का फूंका पुतला

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…

5 घंटे ago