समस्तीपुर :- समस्तीपुर में रेलवे ट्रैक के नीचे से बिजली का तार ले जाकर घर में बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। इससे रेलवे ट्रैक पर करंट प्रवाहित हो सकती थी। घटना पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड के समस्तीपुर- कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच शहर के ताजपुर रोड की है। इस मामले में मामले में मंगलवार देर शाम दो लोगों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है।
जबकि जिस दुकान से बिजली का तार घर तक ले जाया गया तो वह दुकानदार फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान चकनूर गांव के मो. अलीम व मो. रिजवान कुरैशी के रूप में की गई है। जबकि दुकान के मालिक गुड्डा शेख फरार हो गया।
आरपीएफ कंट्रोल को सूचना मिली कि शहर के ताजपुर रोड में मछलीहट्टा के पास स्थित गुड्डा चिकन का दुकानदार अपने दुकान से बिजली का तार निकाल कर समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड के अप व डाउन लाइन के नीचे से पत्थर को हटा कर दूसरी तरफ एक घर में कनेक्शन ले गया था।
इस तरह से बिजली तार को रेलवे लाइन के नीचे से ले जाना खतरे से खाली नहीं है। तार के कट होने पर पूरी रेलवे लाइन बिजली की चपेट में आ सकती थी। सूचना के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की तो देखा कि कुछ लोग दुकान को बंद कर दुकान से बिजली तार को रेलवे लाइन के नीचे से दूसरी ओर ले गए हैं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा ने बताया कि इस मामले में आपीएफ पोस्ट पर एक मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए दोनों को आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हादसा होने से बच गया। अगर रेलवे लाइन में करंट का प्रवाह हो गया होता तो ट्रेन मे सफर करने वाले यात्रियों के खतरा हो सकता था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी चीफ लालू यादव ने रोहतास में आयोजित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय से एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…