समस्तीपुर जंक्शन पर RPF और GRP के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपुर जंक्शन पर बुधवार को आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। रेल मुख्यालय के आदेश पर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के दृष्टिकोण से यह फ्लैग मार्च निकाला गया। बताया जाता है कि हनुमान जयंती को लेकर जिले में जगह-जगह निकाली गई शोभा यात्रा के मद्देनजर रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।
इसी कड़ी में समस्तीपुर आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त प्रयास के में फ्लैग मार्च निकाला गया। बता दें कि बिहार के कई जिलों में पिछले दिनों रामनवमी के जुलूस के दौरान उत्पात मचाया गया था। इसी के मद्देनजर समस्तीपुर में भी स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।