समस्तीपुर: फूआ के घर जा रहा युवक बीते रात अनियंत्रित होकर बाइक से गिरा, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में रविवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव के वार्ड संख्या-8 निवासी घनश्याम यादव के 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना के बाद परिवारक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है। घटना जिले के बिथान थाना क्षेत्र के मेदो चौक के पास घटी है। घटना के संबंध में बताया गया कि अर्जुन रात को अपनी फूआ के घर बिथान जा रहा था। इसी दौरान मेदो चौक के पास उसकी बाइक असंतुलित होकर पलट गई। इस घटना में अर्जुन गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
वहीं, हल्ला होने पर स्थानीय लोंगों की मदद से उसे रोसड़ा अनुमंडीय अस्पताल लाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है उसकी मौत रास्ते में ही हो गई। उधर, इस घटना के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में रोसड़ा पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार इस मामले में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है।