2018 बैच के मोनू राय को हथौड़ी थाना की मिली कमान, देर रात SP विनय तिवारी ने दी जानकारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी विनय तिवारी ने हथौड़ी थानाध्यक्ष के रूप में पु.अ.नि. मोनू राय को कमान सौंप दी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद देर रात मीडिया कर्मियों को दी। मोनू राय इससे पहले क.अ.नि. के रूप में मुफस्सिल थाना में तैनात थे। वह 2018 बैच के दरोगा है।
एसपी ने जल्द से जल्द मोनू को थाना पहुंचकर अपना पदभार लेने को निर्देश दिया है। बता दें कि पिछले दिनों हथौड़ी थानाध्यक्ष विशाल कुमार को एसपी के निर्देश पर बिथान थाने की कमान सौंपी गई थी। तबसे हथौड़ी थाना को वहां के अपर-थानाध्यक्ष चला रहे थे।
समस्तीपुर जिले में बेहतर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर एसपी विनय तिवारी ने हथौड़ी थानाध्यक्ष के रूप में पु.अ.नि. मोनू राय को कमान सौंपी।#Samastipur #Shivajinagar #Rosera #Hatawri @Samastipur_Pol pic.twitter.com/82dM4wgGBb
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 29, 2023