चकमेहसी में बदमाशों ने CSP संचालक से बैग छीनने के दौरान मारी गोली; इलाज के दौरान मौत, सहयोगी घायल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/चकमेहसी :- दो बाइक पर सवार बदमाशों ने बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे सीएसपी संचालक और उनके सहयोगी को गोली मारकर रुपए से भरा बैग छीन लिया। घटना समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र के डेगराहा पुल के समीप की है। बदमाश बैग में रखे तीन लाख भी लेकर भाग निकले। घायल सीएसपी संचालक संजीत राय और उनके सहयोगी कविंद्र राय को गंभीर स्थिति में दरभंगा के एक बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान संजीत राय की मौत हो गई जबकि कविन्द्र राय का इलाज जारी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कल्याणपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक से संजीत और कविन्द्र राय राशि निकासी के बाद बाइक से वापस कनौजर लौट रहे थे। इसी दौरान डगराहा पुल के समीप पूर्व से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली संजीत राय के पेट में लग गई।
चकमेहसी थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टिड्डू ने बताया कि सीएसपी संचालक को गोली मारे जाने की सूचना मिली है। दरभंगा में इलाज के दौरान संजीत की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि कितने रुपयों की लूट हुई है इसको लेकर अभी साफ जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस जांच में जुटी है।