समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के विरोध में जगह-जगह निकाला जुलूस

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- संयुक्त छात्र संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर जिला मुखयालय समेत कई जगहों पर वाम छात्र संगठनों ने जुलूस निकाल समस्तीपुर कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर रोष जताने के साथ कुलपति के विरोध में नारे लगाये।

रोसड़ा में एआईएसएफ की यूआर कॉलेज इकाई ने मंगलवार को जुलूस निकाल विवि के कुलपति और कुलसचिव के विरोध में नारे लगाये। इस दौरान समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्त करने तथा आंदोलनरत छात्रों को गाली देने वाले सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल मनहर पर कार्रवाई करने की मांग की गयी।

सभा की अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला सचिव गौरव कुमार तथा आइसा के संयोजक सुंदरम कुमार ने की। जिसका संचालन सीआरजेड के मुरारी गुप्ता एवं एआईएसएफ के अभिषेक सिंह में संयुक्त रूप से किया। मौके पर कुलपति का पुतला दहन किया गया।

new file page 0001 1

एआईएफएफ के कार्यकर्ताओं ने पटोरी के एएनडी कॉलेज में भी जुलूस निकाला। इस दौरान समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में स्थायी प्रधानाचार्य नियुक्त करने, गालीबाज सहायक प्रोफ़ेसर पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कुलपति व कुलसचिव का पुतला दहन किया गया। सभा की अध्यक्षता मोर्चा के सहसंयोजक एआईएसएफ़ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने की।

IMG 20230324 WA0187 01

सभा को एलएनएमयू के संयोजक अविनाश कुमार, अशोक कुमार, पंकज कुमार, रणधीर कुमार, सुशील कुमार , गुलशन कुमार आदि ने संबोधित किया। दलसिंहसराय में मंगलवार को जुलूस निकाल कर छात्र नेताओं ने नारेबाजी की। जुलूस में शामिल छात्र समस्तीपुर कॉलेज में स्थाई प्राचार्य को नियुक्त करने, आंदोलनरत छात्रों को कथित रूप से गाली देने वाले शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

Sanjivani Hospital New Flex 2023 Bittu G

मौके पर एसएफआई नेता कुंदन कुमार, आइसा संयोजक नितीश राणा, विशाल बौद्ध आदि के नेतृत्व में सभा भी हुई। आइसा के विवि प्रतिनिधि उदय कुमार ने कुलपति व कुल सचिव की समस्या का समाधान नहीं करने पर अआलोचना की।

Samastipur Town Page Design 01

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20230428 WA0067 01 01

IMG 20230513 WA0020

IMG 20230416 WA0006 01

Post 193 scaled

20201015 075150