समस्तीपुर :- समस्तीपुर के मथरापुर ओपी क्षेत्र में मैजिक वाहन मालिक से रुपए ठगने वाला फर्जी पुलिस अधिकारी निकला। जिसकी गिरफ्तारी गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र से हुई है। इस संबंध में बुधवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मथुरापुर ओपी क्षेत्र में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सिट बेल्ट एवं कागजात की जांच के नाम पर मैजिक चालक से 89 हजार रुपए ठगने व लूट मामले का खुलासा कर दिया है।
एसपी ने बताया कि 18 मई को मैजिक वाहन चालक मो. हैदर गद्दा लोडकर सीतामढ़ी से डिलेवरी देकर 89 हजार रुपए लेकर कल्याणपुर होते हुए बेगूसराय जा रहा था। वह स्वयं वाहन मालिक भी है। इसी क्रम में जब वह मुक्तापुर गुमती के पास पहुंचा तो तो ब्लू कलर का सफारी पहने एक युवक ने उसे अपने को नगर थाना का पुलिस अधिकारी बताते हुए मैजिक को साइड करने को कहा। साथ ही कहा वह सिट बेल्ट एवं मास्क नहीं लगाया है। जिसपर वाहन को साइड करने को कहा।
एसपी ने कहा कि लेकिन चालक ने गाड़ी को साइड नहीं किया और लेकर आगे निकल गया। इसके बाद युवक ने फिर किसी बाइक से ओवरटेक कर मैजिक को रोका और उसमें बैठ गया। इसके बाद मथुरापुर घाट स्थित ग्रामीण बैंक के पास खलासी के पास रखे 89 हजार रुपए, चाभी, मोाबाइल व गाड़ी का कागजात लेकर उतर गया और बोला कि नगर थाना आओ। वहीं चालान जमा करने के बाद सभी सामान मिलेगी। इसी बीच भीड़ में उक्त युवक फरार हो गया।
एसपी ने कहा कि इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। तकनीकि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की गयी। फिर आरोपी कन्हैया उपाध्याय को गोपालगंज के थावे थाना के ओठावन टोला से गिरफ्तार किया गया।
उसके पास से लूट किए गए 85 हजार रुपए, गाड़ी का चाभी भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में कन्हैया ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। इससे पूर्व भी पटना व वैशाली से जेल जा चुका है। यह पुलिस अधिकारी का रौब जमाकर वाहन चालकों से रुपए की ठगी व लूट करता था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…