समस्तीपुर :- रेल कारखाना समस्तीपुर में रेल कर्मचारियों का प्रदर्शन 5वे दिन भी जारी है। ईसीआरकेयू के मंडल मंत्री केके मिश्रा के निर्देश पर कारखाना स्टोर शाखा ईसीआरकेयू समस्तीपुर के शाखा सचिव अमरजीत कुमार के नेतृत्व में 5वें दिन भी कारखाना के मुख्य द्वार पर सी कैटोगरी चालु करने हेतु गेट मीटिंग जारी रखा। इस मीटिंग को कारखाना स्टोर के शाखा सचिव ने सम्बोधित करते हुए वहां उपस्थित सैकड़ो रेल कारखाना कर्मी को उनके भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ कि जानकारी दी।
साथ ही लोगों को यह भी बताया कि यदि सी कैटोगरी चालू नहीं हुआ तो आप को क्या क्या नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस मीटिंग को मुख्यालय शाखा अध्यक्ष श्री मनोज कुमार, लोको शाखा के सहायक सचिव श्री सुशील कुमार एवं राहुल झा ने भी सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने कहा कि इस रेल कारखाना को निजीकरण निगमीकरण से बचाने के जो भी लड़ाई लड़ना होगा। हमलोग लड़ेंगे। यदि आप सभी साथ दे।
वहां उपस्थित सभी रेल कर्मी ने एक स्वर में इस लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने को आश्वस्त किया । जिससे यह मीटिंग और मजबूत हुआ। सभी ने यह तय किया कि यदि उक्त मांगे रेल प्रशासन पूरी नहीं करती है तो यह मीटिंग और उग्र होकर आंदोलन का रूप लेगी। इस मीटिंग में कारखाना स्टोर के शाखा पदाधिकारी सर्व श्री अमित कुमार, मो. जहांगीर, प्रशांत कुमार, सुनील कुमार एवं सैकड़ो रेल कर्मी उपस्थित रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…