ABVP समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज इकाई की छात्राओं ने अनुरूप टाॅकीज में देखी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समस्तीपुर महिला महाविद्यालय इकाई की छात्राओं ने गुरुवार को शहर में अनुरुप टॉकीज में सामूहिक रूप से चर्चित फिल्म द केरला स्टोरी देखी। फिल्म देखने के लिए करीब एक सौ से अधिक छात्राएं पहुंची थीं। फिल्म देख निकलने के बाद सभी ने फिल्म बनाने वाले निर्माता व कलाकारों के काम की प्रशंसा की।
ABVP की समस्तीपुर महिला महाविद्यालय इकाई की छात्राओं ने सामूहिक रूप से चर्चित फिल्म द केरला स्टोरी देखी। फिल्म देखने के लिए करीब एक सौ से अधिक छात्राएं पहुंची थीं।#KeralaStoryReal #ABVP pic.twitter.com/iH7nhVrfKm
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 19, 2023
मौके पर अभाविप के विभाग सह संयोजक अनुपम कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह आनंदवर्धन कुमार, नगर कार्यवाह युवराज कुमार, राजन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत निर्गुणी, रंजना कुमारी, अंबिका, सोनी, प्रीति, राजनंदनी, सिंधु, साक्षी, सुहानी, महिमा, सुहाना, निधि कुमकुम, रजनी, पूजा, अमीषा, शिवानी, कौशिकी कुमारी, विद्या कुमारी, पल्लवी कुमारी, अर्चना कुमारी आंसू चित्रांश, अनुराधा, सुचित्रा, सोनम, पल्लवी, राज नंदिनी, शालिनी आदि उपस्थित थी।