बिथान में माइक्रोफाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमा बेलबारी में बीते 21 मार्च को हुई माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूट मामले का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में छापेमारी करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से छिनतई की हुई मोबाइल को भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के गुदारघाट निवासी दिलीप कुमार के पुत्र ओम प्रकाश के रूप में हुई है।
रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में उसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगी की भी जानकारी दी है। जिसकी शिनाख्त पुलिस के द्वारा कर ली गई है।
डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है और उन्हें भी जल्द ही पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और उसके ऊपर पूर्व से ही जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।
रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि घटना के सफल उद्भेदन एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद से ही एसआईटी सूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के कार्य में जुटी हुई थी। उन्होंने बताया कि एसआईटी ने उसी आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
पुलिस की छापेमारी टीम में बिथान थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई घनश्याम पासवान, डीआईयू शाखा के एसआई अनिल कुमार, एएसआई कैलाश राम एवं डीआईयू शाखा के सिपाही अमर कुमार शामिल थे।