बिथान के शिवम कुमार को UPSC की परीक्षा में 309वां रैंक, फिलहाल बंगलुरु में मर्सिडीज कंपनी में हैं कार्यरत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर बिथान बाजार के प्रदीप टेवरीवाल के पुत्र शिवम कुमार को यूपीएससी की परीक्षा में 309वां रैंक मिला है। उसकी कामयाबी पर परिवार के लोगों के साथ ही रिश्तेदारों व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
मूलरूप से बिथान गांव निवासी शिवम कुमार ने तीसरे प्रयास में यह सफलता पायी है। शिवम बंगलुरु में मर्सिडीज कंपनी में कार्यरत है। शिवम ने बताया कि उन्होंने पीएसपी हाई स्कूल बिथान से दसवीं की शिक्षा ली। 12 वीं की पढ़ाई मुजफ्फरपुर के संत जेवियस शिवम ने तीसरे प्रयास में सफलता मिली। शिवम ने बताया बताया कि उसे विश्वास था कि इस बार यूपीएससी की परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगा।