दलसिंहसराय में अभियान चला कर शहर को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, वसूल की गई 45 हजार की जुर्माना राशि
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिहसराय :- नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य सड़कों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में शहर के अतिव्यस्त मार्ग स्टेशन चौक से सरदारगंज चौक तक सड़क के किनारे ठेला और जमीन पर सब्जी बेच रहे अतिक्रमणकारियों से सड़क को खाली कराया गया। अभियान की अगुवाई कर रहे अनुमंडल पदाधिकारी प्रिंयका कुमारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारि दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों ने मुख्य मार्गो के किनारे बैठे सब्जी और ठेले में फल बेच रहे दुकानदारों को हटाया।
वहीं सड़को पर अवैध रूप से अपने दुकान के आगे तिरपाल और बांस का घेरा लगाकर दुकान चलानेवाले वाले अतिक्रमण को भी जेसीबी के और ट्रेक्टर के माध्यम से हटाया गया। अतिक्रमण के वाहनों एवं भारी संख्या में पुलिस बल को देख कई सब्जी और ठेला दुकानदार अपना ठेला लेकर भागने का प्रयास करने लगे। मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने कहा की शहर को अब किसी भी कीमत पर अतिक्रमण की गिरफ्त में नहीं आने दिया जाएगा। कानून तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।
एसडीओ ने कहा की हर सप्ताह में एक दिन शहर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायगा। वही इस अभियान में अतिक्रमणकारियों से लगभग 45 हजार की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। इस अभियान में डीसीएलआर, बीडीओ प्रफुल्लचंद्र प्रकाश, सीओ राजीव रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, पुलिस अधिकारी समेत काफी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।