समस्तीपुर जिले के पांच केन्द्रों पर नीट यूजी की प्रतियोगिता परीक्षा आज, सभी केन्द्रों पर लगाये गये हैं CCTV और जैमर
परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 कर दी गयी लागू, दिन में दो बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी परीक्षा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट यूजी की प्रतियोगिता परीक्षा कड़ी प्रशासनिक देखरेख में सात मई को शहर में पांच केन्द्रों पर होगी। कदाचार मुक्त व निष्पक्ष परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गयी है। इसके साथ ही सीसीटीवी व जैमर से सभी परीक्षा केन्द्रों को लैश कर दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को केंद्र अधीक्षक की अगुआई में सीट प्लानिंग को कार्य रूप भी दिया गया।
परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों, केंद्र अधीक्षकों व वीक्षकों को परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए सख्त हिदायत दी गयी है। वहीं परीक्षा को लेकर अधिकारियों को पूरी तरह गोपनीयता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। हर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की दो स्तरों पर कड़ी तलाशी ली जाएगी। पहले स्तर की तलाशी परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर व दूसरे स्तर की तलाशी परीक्षा रूम में होगी।
तीन घंटे बीस मिनट की यह परीक्षा दिन के दो बजे से शुरू होकर शाम पांच बजकर बीस मिनट पर खत्म होगी। 13 भाषाओं में परीक्षा ली जाएगी। कुल 720 अंकों की परीक्षा ली जानी है। अच्छे व नामी गिरामी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी को नीट में लगभग 600 से अधिक अंक लाने होंगे। वैसे परीक्षा में पास होने के लिए 140-720 अंक लाने हैं।
फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलॉजी से 200 मल्टीपल (बहुविकल्पीय) सवाल पूछे जाएंगे। हर विषय में 50 सवाल रहेंगे। ये सवाल दो खंडों में बंटे रहेंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है। यानि, गलत जवाब देने पर एक अंक कटेंगे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को अपने साथ केवल हाल का खींचा हुआ एक पासपोर्ट साइज की फोटो, नीट परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ में कोई एक, फेस मास्क व सेनिटाइजर व पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने हैं।
कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ में ले जाने पर सख्त रूप से पाबंदी लगाई गई है। सदर एसडीओ ने बताया कि सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा को लेकर हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरतने के साथ ही दिए गए परीक्षा नियमों को सख्ती के साथ अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर में इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :
केंद्रीय विद्यालय रेलवे कॉलोनी, डीएवी पब्लिक स्कूल हरपुर ऐलोथ, होली मिशन स्कूल मोहनपुर, सीपीएस ताजपुर रोड व पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल शम्भुपट्टी।