समस्तीपुर में IIT और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान ‘एडुकेटर्स’ का नया बैच 16 मई से
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान ‘एडुकेटर्स’ में नया बैच 16 मई से प्रारंभ होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि फाउंडेशन और प्री-फाउंडेशन का पहला बैच 4 अप्रैल को प्रारंभ हुआ था, अब दूसरा नया बैच फाउंडेशन (11वीं, 12वीं के साथ आईआईटी/मेडिकल प्रवेश की तैयारी),प्री-फाउंडेशन (6th से 10th) तथा टारगेट बैच (12वीं पास ) 16 मई से शुरू हो रही है।
संस्थान के फाउंडर-डायरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि एडुकेटर्स में आप स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर पढ़ाई कर सकते हैं। 25 मिनट के इस टेस्ट में पिछले कक्षा के गणित,विज्ञान और मानसिक क्षमता से 100 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं।इस टेस्ट के लिए संस्थान के कार्यालय में सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि एडुकेटर्स प्रत्येक वर्ष लगातार आईआईटी और मेडिकल में रिजल्ट दे रहा है। वर्ष 2022 में एडुकेटर्स के अभिनय को आईआईटी पटना, अभिनव को आईआईटी धनबाद, रिया को एनआईटी भोपाल, दिप्तेश को एनआईटी दुर्गापुर, राजीव को एनआईटी इलाहाबाद, अविनाश को एसजीएसएमसी मुंबई, सुधांशु को पीएमसीएच पटना और रिशव को एनआरएस कोलकाता में नामांकन मिला। वहीं इस वर्ष जेईई मेंस में एडुकेटर्स के राहुल ने 99.76 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर ईडब्ल्यूएस में ऑल इंडिया रैंक 317 प्राप्त किया।