गायक सुरेंद्र कलाकार का 55 वर्ष की आयु में निधन, लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के चर्चित गायक सुरेंद्र कलाकार का निधन 55 वर्ष की आयु में उनके काशीपुर स्थित आवास पर हो गया। उनका अंतिम संस्कार समस्तीपुर मोक्षधाम में किये जाने की बात परिजनों ने बताई है। परिजनों ने बताया की वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। मंगलवार को एकाएक हुए निधन से समस्तीपुर में संगीत के क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले लोगों को गहरा धक्का लगा है।
वहीं उनके चाहने वाले भी स्तब्ध और दुखी हैं। सुरेंद्र कलाकार को दो पुत्र संंदीप राजवीर और सुरंजन राजवीर भी संगीत के क्षेत्र में अलग पहचान बनाए हुए हैं। सुरेंद्र कलाकार के निधन पर शोक जताने वालों में राजद नेता ललन यादव, शिक्षाविद धनंजय कुमार, दिव्य दर्शन, अधिवक्ता गिरिश नंदन, राणा प्रवीण सिंह, रंजन ठाकुर समेत अन्य शामिल हैं।