खानपुर की प्रीति को UPSC में मिली 130वीं रैंक; लगन, मेहनत व हिम्मत से पाई सफलता
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर की प्रीति कुमारी ने यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है। उसे परीक्षा में 130वीं रैंक मिला है। वह खानपुर प्रखंड के रेवाड़ा सिंघियाही गांव की मूल निवासी है। मुजफ्फरपुर के भगवानपुर में भी उसका घर है। उसके नाना डॉ. हरेकृष्ण राय एलएस कॉलेज से रिटायर शिक्षक हैं। उसके फूफा प्रो. अशोक कुमार एसएमआरसीके के कॉलेज समस्तीपुर में शिक्षक हैं। पंजाबी कॉलोनी धरमपुर मुहल्ले में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रीति नई दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसके पिता नई दिल्ली में ही केंद्रीय जल संसाधन विभाग में नौकरी करते हैं। उसकी मां गृहिणी हैं। वह उच्च शिक्षित हैं। प्रीति पटना से पांचवीं क्लास से प्लस टू तक की पढ़ाई की थी। उसके बाद से वह दिल्ली में रहने लगी। उसने दिल्ली विवि से ग्रेजुएशन की। प्रीति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दादा दादी, नाना नानी व फूफा व फुआ को दे रही है। उसका कहना है कि लगन, मेहनत व हिम्मत से सफलता पाई जा सकती है।