Samastipur

शादी समारोह से लौट रहा पूरा परिवार एक झटके में साफ; बेटा, बहू व दोनों पोते की मौत की खबर मिलते ही बूढ़ी मां बदहवास

IMG 20221030 WA0004IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

वैशाली के पातेपुर में ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई। मरनेवालों में मुजफ्फरपुर के कांटी के रहनेवाले पति-पत्नी व उनके दो बेटे शामिल हैं। सभी कार में सवार थे। पांचवां मृतक समस्तीपुर का था। वह कार चला रहा था। इस हादसे में एक झटके में पूरा परिवार साफ हो गया। सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। दुर्घटना से मृतकों के घर में कोहराम और पूरे इलाके में मातम छाया है।

मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच-28 पर शनिवार दोपहर 2.0 बजे चिकनौटा के पास यह हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर कार के परखचे उड़ गए। बेकाबू ट्रक कार को कई मीटर तक ट्रक घसीटता रहा। इस हादसे में जिनकी जान गई उनमें कमलेश महतो (45 ), पत्नी रिंकू देवी (37), बेटा अंकित (10) और अमन (13) और चालक रोहित (25) शामिल हैं। गाड़ी चला रहा रोहित समस्तीपुर के चकनूर का था। जबकि कमलेश मुजफ्फरपुर के कांटी की धमौली रामनाथ पूर्वी पंचायत के कलवारी के थे। तीन के शव घंटों कार में फंसे रहे।

सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया :

उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क दुर्घटना में 5 की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास हुई सड़क दुर्घटना बहुत दुखद है।

टैंकर को ओवरटेक करने में ट्रक से कार टकराई :

समस्तीपुर के रहमतपुर गांव में जामुन महतो के घर शादी में शामिल होने के लिए कमलेश चकनूर के चालक रोहित के साथ गए थे। कार रोहित चला रहा था। विवाह समारोह में शामिल होने के बाद सभी शनिवार दोपहर वापस मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। सड़क पर ट्रैफिक का दबाव नहीं था। गाड़यिां सरपट दौड़ रही थीं। इस बीच आगे-आगे चल रहे तेल के टैंकर को ओवरटेक करने में कमलेश की तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक में जाकर टकरा गई। पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

कमलेश की बूढ़ी मां बदहवास  :

कांटी के धमौली रामनाथ पूर्वी के कलवारी निवासी कमलेश महतो के परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत की खबर से गांव में मातम पसर गया। किसी को विश्वास नही हो रहा था कि कमलेश का पूरा परिवार एक हादसे में खत्म हो गया है। कमलेश के परिवार को जैसे ही घटना की खबर मिली उसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। घर के लोग रोने बिलखने लगे।

परिजनों ने बताया कि कमलेश दो मई को पत्नी रिंकू देवी व दोनों पुत्र अंकित व अमन के साथ ससुराल रहमतपुर गया था। वहां तीन मई को साला के बेटा की शादी थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद हंसी खुशी के माहौल में पूरा परिवार वापस घर लौट रहा था। लेकिन नियति ने पूरे परिवार को मौत के आगोश में सुला दिया। मुखिया पति उमेश रजक ने घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए कहा कि हादसे की खबर मिलने के बाद कमलेश का बड़ा भाई राकेश महतो अन्य परिजनों व ग्रामीणों के साथ समस्तीपुर के लिए शाम में रवाना हो गए।

इधर, बेटे, पुतोह व दोनों पोते की मौत की खबर मिलते ही कमलेश की बूढ़ी मां बदहवास हो गई। कलेजा पीट पीट कर रोते देख आस पड़ोस की महिलाओं की आंखें भी गमगीन हो गई। बार-बार वह “हमर बेटा के पूरा खनदान साफ हो गेल” कहकर रोते जा रही थी। देर रात तक परिवार के लोगों को दिलासा देने ग्रामीण पहुंचते रहे।

ठेकेदारी करता था कमलेश :

ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश राजमिस्त्री काम के साथ भवन निर्माण की ठेकेदारी करता था। उसके पिता का मूल निवास खबडा में था। लंबे अरसे से उसका परिवार कलवारी में रहता है। कमलेश के बड़े भाई राकेश ने बताया कि शादी समारोह से लौटने के लिए समस्तीपुर से गाड़ी भाड़ा कर कमलेश पूरे परिवार के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। जिसमें चालक समेत कमलेश के पत्नी व दोनों पुत्र की मौत हो गई। अंकित नौवीं व अमन आठवीं का छात्र था। रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव कलवारी पहुंचने की संभावना है।

Avinash Roy

Recent Posts

CM नीतीश ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान कल पहुंच रहे है समस्तीपुर, हजारों करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के…

10 घंटे ago

IAS एस सिद्धार्थ को CM नीतीश ने डांटा, बोले-तुम कुछ नहीं जानते

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी पहुंचे। सुबह 10:50 बजे दुर्गीपट्टी…

11 घंटे ago

आलोक मेहता के घर ED की छापेमारी से भड़की RJD, मीसा बोली- लालू के सिपाही झुकने वाले नहीं

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  पूर्व मंत्री और राजद नेता आलोक मेहता के…

11 घंटे ago

सीएम नीतीश ने मधुबनी को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात, कल समस्तीपुर पहुंचेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं. इसके तहत वह…

12 घंटे ago

अनशन के लिए पटना मरीन ड्राइव में टेंट सिटी बनवा रहे थे प्रशांत किशोर, जिला प्रशासन ने कर दिया खेला

70वीं बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे को लेकर पिछले कई दिनों से सत्याग्रह पर बैठे प्रशांत…

14 घंटे ago

BPSC रीएग्जाम पर छात्र युवा शक्ति का बिहार बंद, पप्पू यादव कफन ओढ़ कर सड़क पर उतरे

बीपीएससी 70वीं पीटी री एग्जाम और पटना में छात्र छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध…

14 घंटे ago