पूसा में जिला परिषद सदस्य पद के लिए विभिन्न प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- पूसा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से जुड़े तीन प्रत्याशियों में रौशन कुमार, मंजू देवी व रेहाना खातून ने सोमवार को जिला परिषद के पद पर अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं पूसा के दो प्रत्याशियों राकेश कुमार रंजीत व विकाश ने 4 व 6 मई को ही अपना नामांकन करा लिया था।
पूसा के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से पूर्व जिला पार्षद स्व.संजय कुमार त्रिवेदी की पत्नी मंजू देवी ने भी समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। कल्याणपुर प्रखंड के सीओ प्रकोष्ठ में विभिन्न रिक्त पदों पर लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चिन्हित प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि सोमनाहा पंचायत के रिक्त मुखिया पद पर पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें चार पुरुष व एक महिला उम्मीदवार शामिल है। इसमें सोमनाहा पंचायत के स्वर्गवासी मुखिया राजू कुमार की पत्नी राघा कुमारी सहित चार अन्य उम्मीदवार में मनोज कुमार सिंह , पंचायत के उप मुखिया महेश कुमार राय, संदीप कुमार महतो, विजय कुमार का नाम शामिल हैं।