समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर GRP ने चार मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल व ब्लेड भी बरामद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- जीआरपी ने स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर ट्रेनों में यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास चोरी की मोबाइक के साथ ही कई सर्जिकल ब्लेड बरामद किया है। बताया गया है कि बदमाश जेब काटने के लिए इस ब्लेड का उपयोग करता था।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान दलसिंहसराय थाने के वार्ड संख्या-8 निवासी राजू महतो का पुत्र अमरजीत महतो, नगर थाने के अंबेडकर नगर के सुरेश राम का पुत्र नरेश कुमार, रोसड़ा थाने के रोसड़ा वार्ड संख्या-4 के शोभित महतो का पुत्र सिकंदर महतो व पूर्णिया जिले के मधुबनी थाने के सिपाही टोल के सुघीर पोद्दार के पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है।
रेल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर कुछ युवक अपराध की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो चोरों युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से दो चोरी की मोबाइल के साथ ही 8 सर्जिकल ब्लेड बरामद की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश पूर्व में भी रेल क्षेत्र में अपराध को लेकर जेल जा चुके हैं। इन सभी का अपराधिक इतिहास रहा है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों बदमाश पर रेलवे परिक्षेत्र में अपराध की साजिश रचने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। चारों को जेल भेज दिया गया है। वहीं गिरपतार बदमाश के अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है।