अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर जनप्रतिनिधियों से SP ने मांगे सुझाव
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के नगर भवन में रविवार को एसपी विनय तिवारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर एक बैठक किया। इसमें जनप्रतिनिधि से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर सुझाव मांगे गए। एसपी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाहर से आए लोगों को मकान भाड़े पर देने से पहले उनकी पूरी जांच पड़ताल करने बाद में ही मकान भाड़े पर दिया जाए।
समस्तीपुर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर जनप्रतिनिधियों से SP ने मांगे सुझाव#Samastipur #SP #VinayTiwari #SamastipurPolice #IPS pic.twitter.com/J9PHuEpUE5
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 21, 2023
उन्होंने कहा कि बदमाश बाहर से आकर मकान मालिक को गुमराह कर भाड़े पर तो ले लेते हैं, कुछ दिनों बाद ही बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है। इस कारण पुलिस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और वहीं बगैर जांच-पड़ताल के मकान किराए पर देने वाले लोग बेवजह कानूनी पचड़े में फंस जाते हैं।
उन्होंने कहा कि इसी को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ मकान किराया देने से पूर्व जांच-पड़ताल को लेकर एक फॉर्मेट भी दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से पुलिस के कार्य में सहयोग करने की अपील की। उपस्थित लोगों ने पुलिस को पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।